हिसार रेंज में महिलाओं व अनुसूचित जाति, जनजाति पर अपराधों  का शत-प्रतिशत हुआ निपटारा

हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। हिसार रेंज पुलिस ने वर्ष 2024 के दौरान महिलाओं

एवं अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामलों

में से 98 प्रतिशत से अधिक मामलों का निपटारा करने में सफलता हासिल की है। इस अवधि

के दौरान रेंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत इन वर्गों के

खिलाफ हुए अपराधों के कुल 1477 मामलों में से 1452 मामलो पर कार्रवाई करके इनका निपटारा

किया है।

हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने मंगलवार को बताया

कि रेंज पुलिस द्वारा गत वर्ष दहेज हत्या के 24 मामले, महिलाओं के खिलाफ घरेलू अत्याचार

के 612 मामले तथा ब्लात्कार के 209 दर्ज सभी मामलों का निपटारा कर दिया गया है। महिलाओं

के खिलाफ छेड़खानी के 264 दर्ज मामलों में से 260 मामले तथा अपहरण के 350 दर्ज मामलों

में से 329 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। रेंज में अनुसूचित जाति व जनजाति के

व्यक्तियों के खिलाफ विरुद्ध हुए कुल 18 मामलों में केस दर्ज करके इन सभी मामलों में

कार्रवाई की जा चुकी है।

एडीजीपी ने महिलाओं के खिलाफ विभिन्न जिलों में दर्ज आपराधिक मामलों के बारे में बताया कि जिला हिसार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आठ, पुलिस जिला हांसी

द्वारा तीन, जींद पुलिस द्वारा पांच, सिरसा व फतेहाबाद पुलिस द्वारा चार-चार मामले

दर्ज किए गए है। इन सभी मामलों का निपटारा किया जा चुका है। हिसार पुलिस ने महिलाओं

के खिलाफ अत्याचार के 143 मामले, पुलिस जिला हांसी में 74 मामले, जींद में 181 मामले,

सिरसा में 100, पुलिस जिला डबवाली में 32 व जिला फतेहाबाद में 82 मामले दर्ज किए गए।

इन सभी का मामलों का भी निपटारा कर दिया गया है। हिसार पुलिस ने बलात्कार के 60 मामले,

हांसी ने 18, जींद ने 56, सिरसा ने 34, डबवाली में आठ तथा फतेहाबाद पुलिस ने 33 मामले

दर्ज किए और इन सभी का निपटारा हो चुका है।

हांसी पुलिस ने महिलाओं से छेड़खानी के 30 मामले, जींद ने 66, सिरसा पुलिस

ने 33, डबवाली पुलिस ने दो और फतेहाबाद पुलिस ने 41 मामले दर्ज करके इन सभी का निपटारा

कर दिया है। हिसार पुलिस द्वारा दर्ज छेड़खानी के 92 मामलों में से 88 मामलों में कार्रवाई

की जा चुकी है। महिला अपहरण से संबंधित मामलों में हिसार पुलिस द्वारा 86 मामले दर्ज

करके 75 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। हांसी पुलिस द्वारा 14 मामलों में से

13 मामलों का निपटारा हो चुका है। जींद पुलिस द्वारा दर्ज 67 मामलों में से 66 मामलों,

सिरसा पुलिस द्वारा दर्ज 78 में से 77, डबवाली पुलिस द्वारा 40 में से 34 मामले तथा

फतेहाबाद पुलिस द्वारा दर्ज 65 मामलों में से 64 मामलों का निपटारा कर दिया गया है।

इसी तरह अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ अत्याचार के कुल

18 मामलों में से हिसार, हांसी व जींद पुलिस द्वारा दो-दो, सिरसा पुलिस द्वारा सात,

डबवाली पुलिस द्वारा एक तथा फतेहाबाद पुलिस द्वारा चार मामले दर्ज किए गए व इन सभी

का निपटारा किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर