हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने अर्जित किया 307 करोड़ का लाभ

शिमला, 2 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 307 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर अपनी मजबूती साबित की है। बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने बुधवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने अपने व्यवसाय में लगातार वृद्धि दर्ज की है और विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं में बड़ी सफलता हासिल की है।

श्याम ने बताया कि बैंक की 'सशक्त महिला ऋण योजना' को भारी सफलता मिली है। इस योजना के तहत अब तक 39,500 से अधिक महिला ग्राहकों को लगभग 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए चलाई गई 'सपनों का संचय' योजना के तहत 10,000 से अधिक बच्चों को जोड़ा गया है और इन युवाओं ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की है।

बैंक के प्रदर्शन में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों) में आई भारी गिरावट रही। देवेंद्र श्याम ने बताया कि बैंक का एनपीए अब मात्र 0.26 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि अगले वर्ष तक इसे 0 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रदेश के छह जिलों में फैली 262 शाखाओं के माध्यम से यह बैंक हिमाचल प्रदेश का अग्रणी सहकारी बैंक बना हुआ है। देवेंद्र श्याम ने बताया कि महिलाओं और युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं के चलते राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को सराहना मिली है। उन्होंने बैंक की सतत प्रगति को लेकर विश्वास जताया और कहा कि यह भविष्य में भी प्रदेश की आर्थिक मजबूती में योगदान देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर