
जोंवाई (मेघालय), 14 अप्रैल (हि.स.)। मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। जिले के नोंगस्निंग इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक बाइक की डिक्की में छिपाकर लाए जा रहे दो बैग से कुल 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि जब्त गांजे का कुल वजन 10 किलोग्राम है। इस सिलसिले में बाइक सवार विशाल रियांग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित असम के कछार जिले के पालैपुंजी चाय बागान का निवासी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश