हिसार : पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी, चालक काबू
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

खटाना वाइन के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग ने शुरू की जांच
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। पुलिस टीम ने एयरपोर्ट के पास वाहनों की चैकिंग के
दौरान बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी में
मिली 35 पेटी अवैध शराब की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बोलेरो
कैंपर हिसार की तरफ आ रही है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। यह गाड़ी तलवंडी राणा से
धांसू की ओर आ रही है। अगर नाकाबंदी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जाएगी।
इसके बाद पुलिस ने तलवंडी राणा टी प्वाइंट नजदीक गैस प्लाट धान्सू रोड़ हिसार पर नाकाबंदी
कर सामने आ रही बोलेरो को रुकवा दिया और तलाशी ली तो उसमें से 35 पेटी अवैध शराब बरामद
हुई। पुलिस ने अंग्रेजी शराब मार्का ऑल सीजन 2 पेटी, इंपीरियल ब्लू 2 पेटी, रॉयल स्टैग
3 पेटी, मैक डोनाल्ड 2 पेटी, बीयर 14 पेटी और 12 पेटी देसी शराब मौके से पकड़कर जब्त
कर ली।
पुलिस ने बोलेरो चालक से शराब बारे परमिट मांगा तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया।
चालक दिनेश फतेहाबाद के वार्ड 17 स्थित शिव नगर का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया
कि यह अवैध शराब खटाना वाइन के मालिक इंद्रोष खटाना की है। पुलिस ने चालक दिनेश के
खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब की
तस्करी पर पुलिस व आबकारी विभाग ने खटाना वाइन के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। बोलेरो
से अंग्रेजी शराब की 229 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें बोतल, अध्धे और पव्वे शामिल हैं।
इसके अलावा 168 बोतल बीयर और 108 बोतल देसी शराब शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर