![](/Content/PostImages/affe2967d06ae83f4f4c6ce99e791a1c_1314591885.jpg)
झुंझुनू, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बुहाना थाना इलाके के घसेड़ा गांव में एक पत्नी की उसके पति ने हत्या कर दी। आरोपित पति रिटायर्ड फौजी है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह बुहाना थाने में सूचना आई कि घसेड़ा गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद थाने के एएसआई रामेश्वरलाल टीम के साथ गांव पहुंचे। जहां पर करीब 55 वर्षीया राजबाला पत्नी सुरेश कुमार की लाश पड़ी हुई थी। मृतका के पुत्र अविनाश ने बताया कि उसके पिता सुरेश कुमार ने ही उसकी मां राजबाला की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने शव को बुहाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके से आरोपित पति सुरेश कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपित पति से पूछताछ की जा रही है। इधर, एमओबी व एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
डीआईजी शरद चौधरी के निर्देश पर सुलताना एसएचओ रवींद्र कुमार तथा चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आरोपित से पूछताछ की है। इधर, सूत्रों की माने तो घटना सुबह करीब सात बजे की है। उस वक्त मृतका राजबाला रोज की तरह पशुओं को चारा खिला रही थी। इसी दौरान राजबाला का पति पूर्व फौजी सुरेश कुमार राजबाला के पास कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। उसने पीछे से आवाज दी। जैसे ही राजबाला ने मुड़कर देखा। पूर्व फौजी सुरेश कुमार ने ताबड़तोड़ तीन से चार वार मुंह, गर्दन और सिर पर किए। जिससे मौके पर ही राजबाला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपित घर में ही एक कोने में जाकर बैठ गया। जब मृतका के बेटे और बेटी ने खून से सनी अपनी मां की लाश देखी तो वे भी स्तब्ध हो गए।
जानकारी के मुताबिक आरोपित सुरेश कुमार पहले फौजी में था। करीब 15 साल पहले रिटायरमेंट आ गया था। उसके एक बेटा और एक बेटी। जो दोनों ही पढाई करते है। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर सुरेश कुमार अपनी पत्नी राजबाला के साथ छोटी छोटी बातों पर ही झगड़ा करता रहता था। कई बार मारपीट भी करता था। लेकिन गुरुवार को तो सुरेश कुमार ने सुबह सुबह कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके राजबाला की हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश