बलरामपुर: मामूली विवाद में पति ने पत्‍नी को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के पुलिस चौकी रनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरो में पति-पत्नी के बीच विवाद विक्राल रूप ले लिया। ग्राम पंचायत मकरो में पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। किसी बात पर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी के सिर और चेहरे पर वार कर घायल कर दिया। रात भर दर्द से कराहने के बाद रव‍िवार सुबह उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने मृतिका के भाई के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दि‍या है।

पुलिस के द्वारा आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर नोक-झोंक हुआ करता था। 15 मार्च को होली पर्व मनाने के बाद शाम करीब 6 बजे दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि पति विनोद बरगाह (35 वर्ष) अपनी पत्नी प्रमिला बरगाह का सिर दीवार में दे मारा और चाकू से उसके चेहरे पर वार किया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और चेहरे से खून निकलने लगा। पत्नी को घायल कर अपने पिता के घर आरोपित पति चला गया। रात में घर लौटने के बाद दर्द और खून से लथपथ पत्नी को देख बेड में उसे लिटा दिया और खुद भी सो गया। इसके दूसरे दिन 16 मार्च को सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के भाई राजू बरगाह (24 वर्ष) को दी। सूचना मिलने के बाद राजू घर पहुंच मृत बहन को देखने के बाद रनहत पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर रनहत पुलिस चौकी ने रविवार को केस दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर भेज दी। इधर, पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपित विनोद बरगाह (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर आज बलरामपुर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर