झज्जर: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक पर सवार पति की मौत, पत्नी व बेटा घायल
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

झज्जर, 8मार्च (हि.स)। भापड़ौदा बाइपास पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने शनिवार काे बाइक को टक्कर मारते हुए ई-रिक्शा से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बेटा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके और जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक की पहचान मंजीत निवासी मातन के रूप में हुई है। परिचितों के अनुसार मंजीत ने गांव में दुकान कर रखी थी। शनिवार की सुबह मंजीत अपनी पत्नी कृष्णा के साथ बेटे हिमांशु को दवाई दिलाने के लिए सांपला गया था। तीनों बाइक पर जब सांपला से गांव लौट रहे थे तो भापडौदा बाइपास पर एक पिकअप गाड़ी चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप एक ई-रिक्शा से भी जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मंजीत की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी कृष्णा व बेटा हिमांशु घायल हो गया। राहगीरों ने घायलों को संभाला और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। मंजीत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सारे घर को चलाने की जिम्मेवारी मंजीत के कंधों पर ही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज