हाई हार्स पावर डीज़ल रेल इंजन के लिए विकसित हुआ हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट
- Admin Admin
- May 10, 2025

—फील्ड में लाइन फेल्योर की सम्भावना न्यूनतम, उत्पाद की विश्वसनीयता में वृद्धि
वाराणसी, 10 मई (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना में निर्मित हाई हार्स पावर रेल इंजन में वॉटर पम्प असेम्बली के लिए एक अत्याधुनिक डायनेमिक हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट विकसित किया गया है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स निर्मित इस नवीन टेस्टिंग अरेंजमेंट को महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन में बनाया गया है।
इससे पम्प की गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया और भी प्रभावशाली, सुरक्षित तथा भरोसेमंद बन गई है। बरेका के अफसरों के अनुसार इस प्रणाली के अंतर्गत वॉटर पम्प असेम्बली को मोटर, वी-बेल्ट और पुली की सहायता से संचालित किया जाता है। यह एक कॉम्पैक्ट सिस्टम है जिसमें न तो किसी प्रकार की तेज आवाज उत्पन्न होती है और न ही लुब्रिकेशन की आवश्यकता होती है। टेस्टिंग के दौरान वॉटर इनलेट पाइप से पानी खींचा जाता है और आउटलेट पाइप से 30 से 55 पीएसआई के दबाव पर डिस्चार्ज किया जाता है। सम्पूर्ण प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए वी-बेल्ट और पुली ड्राइव पर सेफ्टी गार्ड लगाया गया है। साथ ही, बेल्ट की टाइटनेस को नियंत्रित करने हेतु मोटर को आगे-पीछे समायोजित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
बरेका जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार इस प्रणाली की विशेषता यह है कि पूरी वॉटर पम्प असेम्बली की डायनामिक हाइड्रॉलिक टेस्टिंग नट साइज 1-14 सेल्फ लॉकिंग को बिना निकालें पुली को लगाकर सफलता पूर्वक की जा सकती है। इससे वॉटर पम्प को रेल इंजन में लगाने या बाहर भेजने से पूर्व ही उसका परीक्षण सुनिश्चित हो जाता है, जिससे फील्ड में लाइन फेल्योर की सम्भावना न्यूनतम रह जाती है और उत्पाद की विश्वसनीयता में भी वृद्धि होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी