आकर्षण का केंद्र बन रही आईफा ट्रॉफी, मनेगा शोले फिल्म के 50 साल का जश्न
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। जयपुर में आठ और नौ मार्च को आईफा अवार्ड शो आयोजित होने जा रहा है। बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत वीआईपी हस्तियां आईफा अवार्ड समारोह में शामिल होंगी। आईफा अवार्ड समारोह से पहले राजधानी जयपुर में आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका पहुंच चुकी है। विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के जलेबी चौक में आईफा अवार्ड ट्रॉफी रखी गई है। इसके अलावा अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भी आईफा अवार्ड ट्रॉफी रखी गई है। आईफा ट्रॉफी देसी- विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। पर्यटक आईफा ट्रॉफी के साथ सेल्फियां और फोटोग्राफ्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक के मुताबिक आईफा अवार्ड की ट्रॉफी आमेर महल के जलेबी चौक में रखी गई है, जहां पर्यटक ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले रहे हैं। आठ और नौ मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड समारोह में बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत कई वीआईपी हस्तियां पहुंचेंगी। जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी को रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
जयपुर में शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग
जयपुर में शोले फिल्म की 50 साल का जश्न भी मनाया जाएगा। आईफा अवार्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। राजमंदिर में नौ मार्च को शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, जिसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल होंगे। राज मंदिर सिनेमा के साथ ही शोले फिल्म को 50 साल पूरे होने जा रहे हैं। शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। राज मंदिर सिनेमा काफी ऐतिहासिक माना जाता है. राज मंदिर सिनेमा का उद्घाटन एक जून 1976 को हुआ था। शोले और राज मंदिर के 50 साल पूरे होने का जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक पल होगा। आठ मार्च को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आईफा डिजिटल अवार्ड कार्यक्रम होगा। नौ मार्च को आईफा अवार्ड का ग्रांड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को आईफा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित