भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी की डायमंड श्रेणी में शामिल हुआ एनआईटी हमीरपुर

हमीरपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर को भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (आई.एन.ए.ई.) में डायमंड श्रेणी के तहत 5 वर्ष (जून, 2024 से जून, 2029 तक) के लिए संस्थागत सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। अकादमी द्वारा दिए इस सम्मान से एन.आई.टी. हमीरपुर को देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में जगह मिली है, वहीं ये सम्मान संस्थान द्वारा शिक्षा और अनुसंधान में तकनीकी तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को भी मान्यता दिलाता है। इस सदस्यता के साथ संस्थान को कई संसाधनों का लाभ मिलेगा। अब संस्थान राष्ट्रीय संगोष्ठियों, प्रमुख कार्यक्रमों और अकादमी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भाग ले सकेगा, जिससे छात्रों और शिक्षकों को बहुत लाभ मिलेगा।

इसी तरह इस सदस्यता के तहत संस्थान के छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को अकादमी के माध्यम से विशेष सदस्यता कार्यक्रमों का भी लाभ मिलेगा, जो उनके पेशेवर विकास और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देंगे।

संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि: रजिस्ट्रार

संस्थान की रजिस्ट्रार डॉक्टर अर्चना ननोटी के कहा की संस्थान के लिए अकादमी में सदस्यता मिलना बड़ी उपलब्धि है। इससे भविष्य में और भी सहयोग तथा विकास की उम्मीद है। यह सब संस्थान के निदेशक प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी की दूरदर्शी सोच के कारण ही संभव हो पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर