
बीकानेर, 15 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में होटल वृंदावन रिजेंसी, बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में 300 से अधिक भक्तों ने श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य उत्सव में भाग लिया।
इस्कॉन बीकानेर शाखा के केंद्र अधिकारी संकर्षण प्रिय दास ने बताया कि इस महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया और श्री चैतन्य महाप्रभु की करुणा पर आधारित भजन गाए। महाप्रभु की लीलाओं पर आधारित तीन नाटकों का मंचन किया गया—पहला नाटक उनके बाल्यकाल की लीलाओं पर, दूसरा उनकी अहैतुकी करुणा पर और तीसरा एक सच्चे भक्त के गुणों पर केंद्रित था। भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र का सामूहिक कीर्तन कर महाप्रभु का प्राकट्य दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री श्री गौर निताई का भव्य अभिषेक भी संपन्न हुआ।
संकर्षण प्रिय दास ने अपने एक घंटे के प्रवचन में बताया कि अन्य युगों में जहां भगवान की प्राप्ति के लिए कठिन तपस्या और दान करना पड़ता था, वहीं कलियुग में यह श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा से अत्यंत सहज हो गया है। केवल हरे कृष्ण महामंत्र का जाप, नृत्य और भगवान का प्रसाद ग्रहण करने से ही भगवत प्राप्ति संभव है। इस महोत्सव की शोभा तब और बढ़ गई जब लोटस कंपनी के डायरेक्टर अविनाश मोदी ने भी कीर्तन में भाग लिया और भक्तों के संग झूमकर महाप्रभु की भक्ति का आनंद लिया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फूलों की भव्य होली रही, जिसमें भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा के बीच भक्ति और आनंद का अनुभव किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव