सोनीपत:कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई: उपायुक्त

-ब‍‍ा‍ढ़ प्रबंधन कार्यों में तेजी

लाने के निर्देश: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जिला उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने जिले में बाढ़ प्रबंधन से जुड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने

के निर्देश दिए हैं ताकि आगामी बरसाती सीजन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने लघु सचिवालय में शुक्रवार को सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के

साथ बैठक कर सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की समीक्षा की। बैठक में आगामी 56वीं

बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

उपायुक्त

ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बाढ़ प्रबंधन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान

रखा जाए। यदि किसी कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी

व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गोहाना क्षेत्र में जलभराव की

समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए कि सभी कार्य बरसात से पहले पूरे हो जाएं।

गांव

सिसाना: ओवरफ्लो हो रहे तालाब को तुरंत पंप लगाकर खाली कराया जाए और इसका स्थायी समाधान

सुनिश्चित किया जाए। गांव भठगांव: ड्रेन की पैमाइश कर 20 फरवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत

की जाए। यमुना बांध: सिंचाई विभाग के अधिकारी यमुना बांध का निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार

ठोकरों व बांध की मरम्मत समय से पहले पूरी कराएं। जिले की सीमा में दूसरे जिलों से

आने वाली ड्रेनों के पानी की सैंपलिंग कराई जाए।

यदि पानी की गुणवत्ता में कमी पाई

जाती है, तो संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए। साथ ही, शहर में बहने वाली

ड्रेन में गंदा पानी सीधे छोड़ा जा रहा है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभी ड्रेनों

की निशानदेही कर वहां खंभे लगाए जाएं ताकि अवैध कब्जों को रोका जा सके। यदि कोई व्यक्ति

अवैध कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक

में सिंचाई विभाग द्वारा खरीदे जा रहे पंपों व अन्य उपकरणों की भी स्वीकृति दी गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों का समय रहते निरीक्षण करें

और आवश्यक तैयारियां पूरी करें। जनस्वास्थ्य विभाग के एसई राजीव गुप्ता, सिंचाई विभाग

के एक्सईएन गुलशन, पुनीत, आशीष और मंजीत हुड्डा आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर