वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त  उत्तराखंड दौरे पर

देहरादून, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने शुक्रवार को उत्तराखंड प्रवास पर हैं। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर