मंडी के एसडीएम पर खनन माफिया का हमला, एक गिरफ्तार

शिमला, 10 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सदर मंडी के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) व आईएएस अधिकारी ओमकान्त ठाकुर पर ब्यास नदी किनारे सोमवार देर शाम खनन माफिया द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें उपरोक्त अधिकारी को मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी का इलाज शुरू किया।

मौके पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और अतिरिक्त उपायुक्त भी हालचाल पूछने पहुंचे। जानकारी के मुताविक एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर शाम के समय बिंद्रवणी की ओर माइनिंग चालान के लिए निकले थे। जहां पर कुछ लोग नदी किनारे माइनिंग करते हुए पाए गए। इस दौरान खनन में शामिल हीरा राम पुत्र नरोत्तम राम जो लेबर का काम करता है ने एस डी एम से छीनाझपटी व मारपीट की। इस दौरान उनके दांत में भी चोट पहुंची है।

पुलिस द्वारा चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी को दबोच लिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस और खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। दिन दिनदिहाड़े हो रहे खनन पर दोनों विभाग कहाँ सोए रहे इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं जबकि प्रशासनिक दौरे के दौरान कोई पुलिस जवान साथ नहीं था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर