पालघर में भारी बारिश का असर, धामनी डैम के पांच गेट खोले
- Admin Admin
- Sep 07, 2025
मुंबई, 7 सितंबर (हि.स.)।
पालघर। पालघर जिले में हो रही लगातार मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सूर्या परियोजना के तहत धामनी डैम के पांच गेट 20 सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं। डैम से करीब 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
जिला प्रशासन ने पालघर और दहानू तहसील के 64 से अधिक गांवों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग डैम, नदियों और नालों के किनारों पर न जाएं।
लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह



