विंध्य पंडा समाज की बैठक में अहम निर्णय, अवनीश मिश्र बने कार्यवाहक अध्यक्ष
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

- 1 जुलाई से 1 सितंबर तक संभालेंगे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर स्थित पंडा समाज कार्यालय में मंगलवार को विंध्य पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के पूर्व मंत्री व वर्तमान सदस्य अवनीश मिश्रा को सर्वसम्मति से दो महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह निर्णय वर्तमान अध्यक्ष पंकज द्विवेदी की निजी व्यस्तताओं के चलते लिया गया। तय अवधि 1 जुलाई से 1 सितंबर 2025 तक अवनीश मिश्रा समाज की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे और अध्यक्ष के सभी अधिकार उनके पास होंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पंकज द्विवेदी ने बताया कि उनके निजी कारणों से वह आगामी दो माह समाज के कार्यों में पूरी तरह से सक्रिय नहीं रह पाएंगे, इसलिए यह जिम्मेदारी अस्थायी रूप से श्री मिश्रा को सौंपी गई है।
पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक ने भी इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि समाज के हित में यह एक आवश्यक और सामूहिक निर्णय रहा।
गौरतलब है कि पंडा समाज में हर दो वर्षों में चुनाव होते हैं, लेकिन विगत आठ वर्षों से चुनाव न होने को लेकर समाज में असंतोष बना हुआ है। इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की गई थी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आने वाले समय में समाज के चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि संगठनात्मक प्रक्रिया नियमित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा