दिल्ली व गाजियाबाद में सक्रिय चेन लुटेरा मुठभेड़ के दौरान घायल,पुलिस ने दबोचा
- Admin Admin
- Dec 15, 2024
गाजियाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। शालीमार गार्डन पुलिस ने रविवार रात को दिल्ली व गाजियाबाद में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर चेन लुटेरे को वजीराबाद रोड पर डीएवी कट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली लुटेरे के बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया । उसे पुलिस ने पकड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । गिरफ्तार लुटेरे का नाम सलमान है, जो दिल्ली की जनता कॉलोनी वेलकम का निवासी है। उसके ऊपर लूट, चेन लूट व शस्त्र अधिनियम के करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक तमंचा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल उसने दिल्ली से चोरी की थी।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस वजीराबाद रोड पर डीएवी कट चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया जो पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया,लेकिन वह रुका नहीं बल्कि पुलिस को देखकर वापस भागने लगा। सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर के कारण उसकी मोटरसाइकिल स्लिप होकर नीचे गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब भी कार्रवाई की और उसके बाएं पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि गाजियाबाद में अपराध की घटना करके दिल्ली में जाकर छुप जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली