युवक के आत्महत्या मामले में पिता ने पड़ोसी महिला के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। मूलगंज थाना क्षेत्र के नया चौक परेड इलाके में रहने वाले शुभम गुप्ता आत्महत्या मामले में अब पड़ोस में रहने वाली महिला के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र की मौत से ठीक पहले उसने ऑडियो और वीडियो कॉल किया था। क्योंकि उसने अपने सामने फोन रख कर कान में हेडफोन लगाया हुआ था। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे को पड़ोस में रहने वाली महिला लगातार परेशान कर रही थी इसी के चलते उसने फांसी लगा ली।

मूलगंज के नया चौक निवासी शुभम गुप्ता ने शनिवार को संधिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पिता सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना वाले दिन उनकी पत्नी मधु बेटे को जगाने के लिए उसके कमरे में गई थी। वहां पहुंचते ही उनकी चीख निकल गई। शोर मचने पर वह भी कमरे में पहुंचे। तो कमरे में बेटे शुभम का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। उन्होंने बताया कि बेटे के करीब फोलडिंग पलंग और मेज रखी थी, उसका मोबाइल खड़ा करके दीवार में बनी स्लाइड में रखा हुआ था। उसके कान में ईयरबड लगा हुआ था।

जिसे देख से साफ पता चला कि बेटे ने किसी को वीडियो कॉल करके जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। तो देखा कि बेटे ने आखिरी बार पड़ोसी में रहने वाली निधि तिवारी को वीडियो और ऑडियो कॉल किया था। इसके बाद निधि की कई मिस्ड कॉल थीं। इससे साफ हो गया कि मौत से पहले निधि को ही वीडियो कॉल की थी।

मूलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पड़ोस में रहने वाली महिला निधि तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले में जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर