महिला क्रिकेट : बारिश के कारण न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच रद्द हुआ, सीरीज़ 1-1 से बराबर

डुनेडिन, 18 मार्च (हि.स.)। डुनेडिन में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच बिना नतीजे के समाप्त हो गया, जिससे तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

बारिश के कारण तीसरे टी 20 में केवल 14.1 ओवर का खेल ही संभव हो सका, न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाज़ी में शानदार शुरुआत की थी, जब श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सुज़ी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने पहले आठ ओवर में 60 रन जोड़े, लेकिन तभी बारिश ने खेल रोक दिया।

खेल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही बेट्स 31 गेंदों में 28 रन बनाकर अटापट्टू की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद फिर से बारिश आ गई और मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस ब्रेक का पूरा फायदा उठाया और दो विकेट झटके।

हालांकि, प्लिमर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और तीन चौके व दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। लेकिन बारिश ने एक बार फिर दखल दिया और मैच समाप्त कर दिया गया।

श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 64* और 23 रन की पारियां खेलीं, साथ ही गेंदबाज़ी में 1/10, 0/19 और 1/19 का प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर