हिमाचल के 6800 स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन, क्रैक अकादमी लाई स्कॉलरशिप
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

ऊना, 20 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के 6800 छात्र-छात्राओं को निशुल्क विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी और जो टीचिंग फैकल्टी दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में मिलती है वैसी ही टीचिंग फैकल्टी छात्रों को क्रेक अकादमी के द्वारा घरद्वार पर ही मिलेगी। यह बात क्रैक अकादमी के फाउंडर और सीईओ नीरज कंसल ने ऊना में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अकादमी की इस योजना के तहत क्रैक एकेडमी हर विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी छात्रों का चयन करेगी, जिसके लिए एक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट में पहले 100 स्थान पर रहे विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कक्षा छठी से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से टॉप 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी, जबकि अगले 200 छात्रों को 75 फीसदी और उसके बाद के 500 छात्रों को 50 फीसदी की छूट फीस में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एकेडमी टेस्ट पेपर तैयार करेगी, जबकि परीक्षा की निगरानी शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।
नीरज कंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खबिंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार अकादमी द्वारा शिमला के रिज पर स्थित राज्य पुस्तकालय के नवीनीकरण और रखरखाव पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
नीरज कंसल ने बताया कि उनकी अकादमी द्वारा चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 4500 अनाथ बच्चों को फ्री एजुकेशन प्राप्त करने में सहयोग कर रही है। यह संस्था हर साल इन बच्चों को कई कोर्स करने का मौका देती है, जब तक वे अपने करियर के लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल