अफोर्डेबल हाउसिंग की डेफिनेशन-कॉन्सेप्ट को रिवाइज करने की जरूरत : मुख्यमंत्री

- अहमदाबाद में क्रेडाई प्रॉपर्टी शो ‘गुजकॉन’ का उद्घाटन

अहमदाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शुक्रवार को अहमदाबाद में कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के प्रॉपर्टी शो ‘गुजकॉन’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग की डेफिनेशन-कॉन्सेप्ट को रिवाइज करने की जरूरत को महसूस कर रही है। उन्हाेंने कहा कि वन बीएचके, टू बीएचके वाले छोटे मकान अधिक संख्या में कैसे बनाए जा सकें तथा इसके लिए डेवलपर्स को किन सुविधाओं की जरूरत हैं, उस पर चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है।

मुख्यमंत्री ने डेवलपर्स समूह से हिमायत की कि एफएसआई में छूट सहित सभी राहतों के लाभ ठेठ सुदूरवर्ती मकान खरीदने वाले तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में करोड़ों की संख्या में अफोर्डेबल हाउस बने हैं। उन्होंने अपील की कि सरकार के साथ बिल्डर्स-डेवलपर्स भी जुड़ें, जिससे जन साधारण को अफोर्डेबल कीमत के मकान अधिक से अधिक संख्या में मिलें। उन्हाेंने कहा कि अफोर्डेबल हाउसिंग के निर्माण में डेवलपर्स को हर संभव प्रोत्साहन तथा राहत देने के लिए सरकार का मन खुला है।

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत का संकल्प किया है। मुख्यमंत्री ने बिल्डर्स से इस संकल्प को पूरा करने के लिए पोषण किट वितरण में सहयोग देने का अनुरोध किया। उन्होंने क्रेडाई के ग्रीन कवर बढ़ाने के प्रयासों, ग्रीन बिल्डिंग्स के निर्माण तथा शाला नवीनीकरण प्रोजेक्टों की प्रशंसा की।

गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में प्रशासन, डेवलपर्स तथा मकान खरीदारों, सभी के हितों का संरक्षण हो, ऐसी नीति-रीति अपनाकर सरकार राज्य के रियल एस्टेट सेक्टर को ग्रोथ व गति दे रही है। संघवी ने कहा कि अहमदाबाद मेगा इंटरनेशनल सिटी बन रहा है, विभिन्न इन्वेस्टमेंट्स आ रहे हैं, बड़े प्रोजेक्ट्स तथा निर्माण कार्य की जरूरत लगातार पड़ेगी। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अहमदाबाद-गांधीनगर को जोड़ने वाले सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे को धूल मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के पायलट प्रोजेक्ट का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने क्रेडाई की सामाजिक-निगमित दायित्व (सीएसआर) पहल का शुभारंभ कराया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सेंटर फॉर एन्वायर्नमेंट प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेप्ट) तथा क्रेडाई के बीच प्लम्बर इलेक्ट्रिफिकेशन के पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एमओयू हुआ।

क्रेडाई के अध्यक्ष ध्रुव पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण के लिए इंसेंटिव्स दाेगुने कर दिए हैं। इससे राज्य में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण को प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, क्रेडाई के पदाधिकारी, रियल एस्टेट सेक्टर के अग्रणी तथा उद्यमी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर