500 मेधावी खिलाड़ियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

चंपावत, 19 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्न्यन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। उदीयमान खिलाड़ी उन्न्यन योजना के तहत 300 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसमें 150 बालिकाएं और 150 बालक शामिल होंगे, जिन्हें सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

वहीं, प्रोत्साहन योजना के तहत दो सौ खिलाड़ियों का चयन होगा। इसमें 100 बालक और 100 बालिकाएं शामिल होंगी। चयनित खिलाड़ियों को खेल सामग्री के लिए एकमुश्त दस हजार रुपये और इसके अलावा दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत 08 से 14 वर्ष और 14 से 23 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इसके बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर