पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ाने से घरेलू सामान के दामों में हाेगी बढ़ोतरी:बजरंग गर्ग
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
सरकार द्वारा 14 सितंबर 2024 को पाम ऑयल पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क में बढ़ोतरी करना उचित नहीं
सरकार को आम जनता व व्यापारियों के हित में टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए
रोहतक, 11 जनवरी (हि.स.)। व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लगातार खाद्य वस्तुएं व जरूरत के सामान की बढ़ती कीमतों पर चिंता प्रकट की। बजरंग गर्ग ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल घड़ी एसोसिएशन का प्रदेश संयोजक प्रमुख व्यापारी नेता गौरव मित्तल रोहतक को बनाया गया। शनिवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 14 सितंबर 2024 को पाम ऑयल पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क में बढ़ोतरी करना उचित नहीं है। इससे पाम ऑयल में लगभग 30 प्रतिशत दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है।
पाम ऑयल मंहगा होने से पाम ऑयल का उपयोग से बनने वाले शैम्पू, साबुन, बिस्कुट, चॉकलेट, सर्फ, घरेलू साफ-सफाई में आने वाले पावर आदि उत्पादों में उपयोग वाले सारा सामान की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले ही देश में खाद्य वस्तुएं, सब्जी, फल व आम जरूरत के सामान में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई है और अब सरकार द्वारा पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ाने से घरेलू सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी होगी जबकि पहले ही देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई है।गरीब व्यक्ति रात-दिन मेहनत करके भी दो वक्त की रोटी दाल-सब्जी के साथ खा नहीं सकता है।
ऊपर से सरकार द्वारा आयात शुल्क व अनेकों वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया। केन्द्र सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करने से व्यापारी व उद्योगपति में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को आम जनता व व्यापारियों के हित में टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिल सकें।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, रोहतक जिला प्रधान पंकज सचदेवा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव अत्री, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, दीपक जाणी , सत्यवान आर्य, मनोज इंदौर आदि ने अपने विचार रखें।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल