भारत ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईईए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। खान मंत्रालय ने बुधवार को महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर खान मंत्रालय के सचिव वीएल कांता राव और आईईए के कार्यकारी निदेशक डॉ. फतिह बिरोल ने हस्ताक्षर किए हैं।
खान मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और खान मंत्रालय के सचिव वीएल कांता राव की गरिमामयी उपस्थिति में नई दिल्ली के शास्त्री भवन में खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक कुमार बाजपेयी और आईईए के ऊर्जा खनिज विश्लेषण प्रमुख ताए-यूं किम के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर, 2024 को आईईए और खान मंत्रालय के बीच इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह समझौता भारत को महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में विश्वसनीय डेटा, विश्लेषण और नीति सिफारिशों तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे इसकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और रणनीतिक संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित होगा।
खान मंत्रालय ने कहा कि यह साझेदारी महत्वपूर्ण डेटा, विश्लेषण और नीति मार्गदर्शन तक भारत की पहुंच को बढ़ाएगी, जिससे महत्वपूर्ण खनिजों के मामले में आत्मनिर्भरता और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा। यह सहयोग भारत के महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल भी स्थापित करता है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के ढांचे के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर