तेजस में एकसाथ आज उड़ान भरेंगे वायु सेना और थल सेना प्रमुख
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/e5d32c087ba8679c788e61d5ea0c3258_233736858.jpg)
नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में आज वायुसेना प्रमुख एपी सिंह और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी एक साथ तेजस में उड़ान भरेंगे। यह पहला मौका होगा जब दो सेनाओं के प्रमुख स्वदेशी सिंगल इंजन लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट में एक साथ नजर आएंगे। यह एक एतिहासक पल होगा।
वायु सेना प्रमुख एपी सिंह और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट के टू-सीटर ट्रेनर वर्जन में बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस से 45 मिनट की उड़ान भरेंगे। बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी को यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो अगले 5 दिनों तक चलेगा।
इससे एक दिन पहले दोनों भारतीय सेनाओं के प्रमुख साझा रूप से उड़ान भर कर मजबूत एकजुटता का संदेश देंगे। उल्लेखनीय है कि तेजस को भारत में ही बनाया गया है और यह पूरी तरह स्वदेशी लड़ाकू विमान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश