शिमला, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के घोड़ा चौकी में बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक की शिकायत पर थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंदर पुत्र शुपा राम सिरमौर जिला के जकांडो का मूल निवासी और वर्तमान में एप्पल रीजेंसी घोड़ा चौकी शिमला में रह रहा है। रविन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या T1025HP5437K, नारंगी रंग) चोरी हो गई है।
रविंदर ने बताया कि आठ फरवरी की रात करीब 8:00 बजे उसने अपनी बाइक घोड़ा चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे पार्क की थी। लेकिन जब 9 फरवरी की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल की जांच करने गया तो वह वहां नहीं थी। बाइक के अचानक गायब होने से युवक सकते में आ गया और उसने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
रविंदर की शिकायत के आधार पर थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने चोरी के मामले में जांच तेज कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही हैताकि कोई सुराग मिल सके।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने सोमवार को बताया कि शहर में वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा वाहन मालिकों को भी सतर्क रहने और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने की सलाह दी जा रही है।
शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
शिमला में हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले भी शहर के विभिन्न इलाकों में बाइक और कार चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इस तरह की घटनाओं से वाहन मालिकों में चिंता बढ़ रही है। पिछले दिनों शहर में चोर आइजीएमसी में तैनात एक डॉक्टर की कार के चारों टायर खोल कर ले गए थे।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें बाइक चोरी से संबंधित कोई जानकारी मिले या संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही अपनी गाड़ियों में सिक्योरिटी लॉक का इस्तेमाल करें और सीसीटीवी कवरेज वाले स्थानों पर पार्किंग करने को प्राथमिकता दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा