महाकुंभ: काशी आ रहे श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की पहल,पौष्टिक भोजन का वितरण

— जिलाधिकारी,अपर पुलिस कमिश्नर ने धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

वाराणसी,01 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी में अनवरत आगमन को देख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने उनके लिए शुद्ध पौष्टिक भोजन का प्रबंध किया है। मंदिर न्यास की ओर से शहर के रैनबसेरों और विश्राम शिविर में रूके देश के दूरवर्ती जिलों से आए श्रद्धालुओं के बीच भोजन के पैकेट का वितरण हो रहा है। शनिवार को मंदिर न्यास की ओर से कुल 1500 भोजन पैकेट का वितरण किया गया । न्यास के अनुसार बंगाली टोला कॉलेज (सोनारपुरा),आर्य महिला पी०जी० कॉलेज,प्राथमिक विद्यालय (मलदहिया),राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज,कंपोजिट विद्यालय, कबीर चौरा,चौबेपुर चौराहा रैन बसेरा में पैकेट वितरित किया गया। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं के भोजन प्रबंधन में लगातार जुटा हुआ है।

जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने बाबा विश्वनाथ धाम में व्यवस्था को परखा

प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के अनवरत काशी में पलट प्रवाह को देख शनिवार को भी जिला प्रशासन के अफसर सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर पैदल ही शहर में भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चनप्पा ने गिरजाघर,गोदौलिया और काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। अफसरों ने काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिया। इसके बाद मंदिर से दोनों अफसर गंगा पहुंचे। यहां उन्होंने नाव चालकों को सख्त चेतावनी दी कि क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर उनके खिलाफ कार्रवाही होगी। यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। अफसरों ने दशाश्वमेध घाट,मान मंदिर घाट,त्रिपुर घाट,ललिता घाट और मर्णिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल,एडीसीपी सरवनन टी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर