केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक ने की नाइट्रोजन प्रदूषण पर हुई गहन चर्चा
- Neha Gupta
- Nov 25, 2025

जम्मू, 25 नवंबर । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के पर्यावरण विज्ञान विभाग ने कुलपति प्रो. संजीव जैन के नेतृत्व में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर उत्तरी कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी (यूएसए) के समुद्री, पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान विभाग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त वायुमंडलीय वैज्ञानिक प्रो. विनय अनेजा ने विशेष व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. ऋचा कोठारी के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने डीन स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. सुनील धर तथा प्रो. दीपक पठानिया के साथ अतिथि वैज्ञानिक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रो. अनेजा ने क्या नाइट्रोजन अगला कार्बन है?: वायु की गुणवत्ता, जलवायु और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि प्रतिक्रियाशील नाइट्रोजन तेजी से एक गंभीर वैश्विक पर्यावरणीय चुनौती बन रहा है, जो वायु गुणवत्ता, जलवायु प्रणालियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। वे विज्ञान के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित सम्मानों जैसे फ्रैंक ए. चैम्बर्स पुरस्कार, नॉर्थ कैरोलाइना साइंस अवॉर्ड और आईआईटी कानपुर विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार, से सम्मानित हो चुके हैं। उनके शोध कार्य में 200 से अधिक वैज्ञानिक शोध-पत्र, 132 पुस्तक अध्याय, 47 तकनीकी रिपोर्ट और पांच अमेरिकी पेटेंट शामिल हैं। उन्होंने अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी, कृषि विभाग तथा नॉर्थ कैरोलाइना सरकार की अनेक उच्चस्तरीय समितियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
व्याख्यान के दौरान उन्होंने नाइट्रोजन प्रदूषण के प्रबंधन हेतु एकीकृत रणनीतियों और वैश्विक स्तर पर प्रभावी नीति निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। संगोष्ठी का आयोजन डॉ. श्वेता यादव, एसोसिएट प्रोफेसर एवं सेंटर इंचार्ज, हिमालयन हाई एल्टीट्यूड एटमॉस्फेरिक एंड क्लाइमेट रिसर्च सेंटर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन ईवीएस विभाग के डॉ. दिनेश के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रो. अनेजा के मूल्यवान मार्गदर्शन और वैज्ञानिक समुदाय के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।



