सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला हुई आयोजित

लोहरदगा , 11 फ़रवरी (हि.स.)। नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की ओर से मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025 के अवसर पर टुगेदर फॉर अ बेटर इंटरनेट डे विषय पर नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अतिथियों की ओर से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यशाला में उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान युग में हम सभी इंटरनेट पर अधिकतर कार्यों के लिए निर्भर हो चुके हैं। सोशल मीडिया, ऑनलाईन बैकिंग, ऑनलाईन पेमेंट या कई ऐसे कार्य हैं जो इंटरनेट के बिना संभव नहीं है। 99 प्रतिशत युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना की जाए। इंटरनेट की स्पीड एमबीपीएस प्रति सेकेंड की स्पीड से मिल रही है। कुछ वर्षों पहले हमें काफी धीमा इंटरनेट मिलता था लेकिन डेटा लीक होने का खतरा कम या नहीं के बराबर था। स्पीड इंटरनेट में कोई भी डेटा कहीं भी तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है। डेटा लीक होने का खतरा बढ़ा है। मोबाईल एक पावरफुल गैजेट बन गया है। चुटकी बजाते ही दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति से संवाद स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि युवा अधिकतर समय मोबाईल पर व्यतीत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपना सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखा जाय। युवा अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपना डेटा सुरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर क्राईम हो जाता है तो पुलिस का तुरंत इसकी सूचना दें। डायल 1930 का विकल्प आपके पास है। नजदीकी थाने या साइबर थाने में संपर्क कर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इंटरनेट का उपयोग बहुत आम हो गया है। कोई भी इससे अछूता नहीं है लेकिन जरूरत है अपना विवेक इस्तेमाल करने और अपना अकाउंट सुरक्षित रखने की। आपके साथ फोन पर कॉल के माध्यम से, व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से, मैसेज में लिंक के माध्यम से आपको फंसाने की कोशिश की जाती है। इससे आप सावधान रहें। कभी भी किसी के द्वारा कोई भी बैंक खाता संबंधी, एटीएम कार्ड संबंधी, आधार कार्ड संबंधी आदि की सूचना फोन पर मांगे जाने पर उसे ना दें। यह साइबर फ्रॉड हो सकता है। व्हाट्सअप ग्रुप में कोई भी लिंक पर क्लिक नहीं करें। कोई नया एप किसी लिंक के माध्यम से डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करें।उप विकास आयुक्त ने कहा कि युवा आयोजित कार्यशाला से स्वयं भी जागरूक हों और अन्य को भी जागरूक करें। कार्यशाला में बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर