जेडीए ने पटेल नगर योजना की 30 बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-10 खोरी रोपाडा में अपनी पटेल नगर योजना में 60 करोड़ रुपए की करीब 30 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में स्थित जेडीए की योजना पटेल नगर खोरी रोपाड़ा में करीब 30 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा अस्थाई रूप से चारदीवारी सहित अन्य अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जेडीए द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर पटेल नगर योजना विकसित की जा रही है। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत 60 करोड़ रुपए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर