सोनीपत  अस्पताल का हाेगा विस्तार, साै बैड की हाेगी क्षमता

-विधायक निखिल मदान ने सामान्य अस्पताल

का किया औचक निरीक्षण

सोनीपत, 12 नवंबर (हि.स.)। विधायक

निखिल मदान ने सोनीपत के सामान्य अस्पताल में मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं

को सुना। विधायक

ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर देखा कि वर्तमान में छह काउंटर काम कर रहे

हैं, जिनमें से एक बंद था।

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निखिल मदान ने काउंटरों

की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से एक काउंटर

बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने दवाइयों के वितरण काउंटर और एक्स-रे विभाग का भी निरीक्षण

किया। एक्स-रे मशीन सुचारू रूप से कार्य कर रही थी। आपातकालीन कक्ष और ऑपरेशन थिएटर

का भी दौरा किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

निखिल

मदान ने बताया कि जल्द ही सोनीपत अस्पताल का नवीनीकरण किया जाएगा, जिसमें 100 बेडों

का विस्तार किया जाएगा। प्रसूति विभाग का भी आधुनिकीकरण होगा और डॉक्टरों की संख्या

में वृद्धि की जाएगी। विधायक ने यह भी घोषणा की कि वे शीघ्र ही प्रदेश के स्वास्थ्य

मंत्री से मुलाकात करेंगे और अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक

कदम उठाएंगे। इस मौके पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, त्रिभुवन कौशिक, देवेंद्र

सैनी, कुलदीप वत्स, गुलाब सिंह समेत अन्य अधिकारी और लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर