अजमेर शरीफ में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चादर पेश
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
अजमेर, 6 जनवरी (हि.स)। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एवं नेशनल कांफ्रेंस के सदर डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तरफ से आज ख्वाजा साहब के आस्ताने शरीफ में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर देश एवं प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई।
नेशनल कांफ्रेंस जम्मू के सदर शौकत अहमद मीर एवं डॉ उमर फारुकी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और डॉ. फारूक अब्दुल्ला की चादर लेकर अजमेर पहुंचा। खादिम सैयद फकरे मोइन चिश्ती एवं सैयद दानिश मोइन ने दस्तारबंदी कर चादर पेश कराई। दरगाह में बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एवं नेशनल कांग्रेस के सदर डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर से भेजा संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
संदेश में देशवासियों को ख्वाजा साहब के 813 उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे देश एवं प्रदेश में अमन चैन खुशहाली भाईचारा बना रहे और ख्वाजा साहब के सूफी वाद के माध्यम से सभी लाेग आपस में प्यार मोहब्बत से रहे। हमें उनके बताए मार्ग चलने की जरूरत है। देश में अंदरूनी एवं बाहरी ताकतें नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं, उनके मंसूबे कतई कामयाब ना हों। जम्मू-कश्मीर तरक्की करे और सूबे में खुशहाली हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष