सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार के भाई पर हमला,फर्जी वोट की जांच करने गए थे

5 Snp- 7    सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा जानकारी         देते हुए इनसेट में सुरक्षा कर्मी

-सोनीपत में ईवीएम

खराब, गोहाना कवरिंग एजेंट बदलने, भाजपा पार्षद पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगे

-जिला सोनीपत की छह

सीटों पर 62 प्रतिशत वोट पड़े हैं

सोनीपत, 5 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान

सोनीपत जिले के अंतर्गत आते खरखौदा, बरोदा, गोहाना में छिटपुट घटनाआें काे छाेड़कर मतदान शांतिपूर्वक

संपन्न हो गया। जिला सोनीपत में ओवरआल 6 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान रिकार्ड दर्ज किया

किया। सबसे पहले शनिवार को हुए मतदान की बात कर लें जिला सोनीपत

की छह विधान सभा सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बरोदा 61.7 प्रतिशत, गन्नौर

68.1 प्रतिशत, गाेहाना 63. 3 प्रतिशत, खरखौदा 60.7 प्रतिशत, राई 66.1 प्रतिशत, सोनीपत

54.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूरे जिला सोनीपत की छह सीटों पर 62 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

खरखौदा विधानसभा के गांव जुगलान में भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा

के भाई पको सूचवना मिली कि गलत तरीके से वोटिंग हो रही है। पवन के छोटे भाई जांच के

लिए पहुंचे तो गांव का सरपंच पोलिंग बूथ पर अधिकारियों से बात कर रहे थे। उसे बाहर

निकालने की बात कही गई। सरपंच और उनके लोगों ने भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा के भाई

को ही बाहर निकाल दिया। और उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़े। पवन खरखौदा के भाई ने वहां

से भाग कर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलने पर गांव जुगलान ​​​​​​​पहुंचे भाजपा उम्मीदवार

पवन खरखौदा ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इस मामले को लेकर हम डीजीपी से कार्रवाई की मांग करेंगे।

गोहाना विधान सभा क्षेत्र में हरियाणा स्कूल में बने मतदान

केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने पर विवाद हुआ है। जिसको लेकर कांग्रेस कैंडिडेट जगबीर

मलिक भी पहुंचे और उनकी पुलिस के साथ बहस भी हुई।

सोनीपत विधान सभा क्षेत्र के जेवीएम स्कूल में बने मतदान केंद्र

पर फर्जी वोट डालने आए युवक के साथ विवाद हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार

के समर्थक भाजपा पार्षद पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। सोनीपत विधान सभा क्षेत्र के सीआरजेड स्कूल में बूथ नंबर

156 और 160 पर ईवीएम खराब हो गई थी। मशीन को ठीक कराने के बाद दोबारा से चुनाव प्रक्रिया

शुरू की गई। एफसीआई गोदाम में बने मतदान केंद्र में वोटर अपनी बारी को लेकर आपस में

कहासुनी हुई। सोनीपत जिले में 12 लाख 795 मतदाता हैं। यहां 1291 पोलिंग

बूथ पर वोटिंग हुई है। 6 विधानसभा सीटों पर कुल 65 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं।

विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 30 अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर