सोनीपत: तीसरी बार बनी भाजपा सरकार विकास को देगी तीव्र गति देगी: बड़ाैली 

सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने जनता का आभार व्यक्त

किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए

सरकार तीन गुणा ताकत से काम करेगी। धन्यवाद

दौरे के दौरान बड़ौली और विधायक कृष्णा गहलावत ने रविवार को राई क्षेत्र के कुमासपुर,

किशोरा, दीपालपुर और मुकीमपुर गांवों का दौरा किया। बड़ौली ने कहा कि सरकार समाज के

हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू करेगी। उन्होंने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री

आवास योजना, एमएसपी पर फसल खरीद और सड़क अवसंरचना में सुधार को प्राथमिकता बताया।

विधायक

गहलावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने

का काम किया जाएगा। उन्होंने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता की मिसाल देते हुए कहा

कि सरकार ने बिना सिफारिश 25,000 युवाओं को रोजगार दिया है। दोनों

नेताओं ने वादा किया कि सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान

देगी। हरियाणा को विकसित भारत के लक्ष्य में अग्रणी भूमिका निभाने का भरोसा जताया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल आंतिल, बीडीपीओ अंकुर, विनोद बैरागी, दीपालपुर के सरपंच

रामकुमार, गांव कुमासपुर की सरपंच सविता आंतिल, पूर्व चेयरमैन राम सिंह, सरपंच पूनम

देवी, जेपी रेवली, सतीश कौशिक, सुरेश कौशिक, आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर