सरकार के दावे हवा-हवाई, जनता पूछ रही है सवाल: जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर वादाखिलाफी और अराजकता का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के नेताओं के बड़े-बड़े दावे पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। उन्होंने शिमला से जारी अपने बयान में कहा कि सरकार के झूठे वादों और बेतरतीब कार्यशैली से यह साफ हो गया है कि सरकार में किसी भी प्रकार का समन्वय नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लाखों प्रशिक्षित बेरोजगार और अभ्यर्थी लंबे समय से लंबित परीक्षा परिणामों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एक महीने में कर्मचारी चयन आयोग के सभी लंबित परिणाम जारी करने का दावा किया था, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद एक भी परिणाम जारी नहीं किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठे वादे करके सत्ता हासिल की, लेकिन अब अपने किए वादों से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह हमारी सरकार के समय शुरू हुई भर्तियां भी पूरी नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नौकरी देने वाली नहीं, बल्कि छीनने वाली सरकार के रूप में जानी जा रही है। डेढ़ लाख से अधिक खाली पद समाप्त करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आउटसोर्स भर्तियों को लेकर भी सरकार की नाकामी सामने आई है, जिसे हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के नेताओं को जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार झूठ के सहारे अपनी साख बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनके दावों की पोल खुल चुकी है। जनता अब सरकार के कारनामों पर हंस रही है।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या उनके नेता सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी करते हैं या फिर उनकी आदत झूठ बोलने की हो गई है? उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी विफलताओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला