भागलपुर, 18 मई (हि.स.)। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत अपनी अनुशंसा पर 8,02,000 रूपये की लागत से निर्मित वार्ड संख्या 40 अंतर्गत शाहबाज नगर में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास जलापूर्ति निर्माण योजना का उद्घाटन किया । इस
अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि इस मुहल्ले के निवासियों ने मुझे पेयजल की गंभीर समस्या से अवगत कराया था। मुहल्लेवासियों के अनुरोध पर इन लोगों के व्यापक हित में मैंने इस प्याउ का निर्माण करवाया है, ताकि मुहल्लेवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा मिल सके तथा भविष्य में भी इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा।
मुहल्लेवासियों ने भी विधायक शर्मा का स्वागत किया एवं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद मो बदरुद्दीन, पार्षद शाहिदा खातून, पार्षद धीरज कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सरवर कुरैशी, मो शेर खान, डॉ तारा, मो गुलरेज, मो सोनू, मुजफ्फर अयूबी, रेहान, कैयूम, इरशाद इत्यादि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



