गोहाना वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, बनेगा पश्चिमी बाइपास

-कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा

की निगरानी में प्रशासन ने तेज की प्रक्रिया

-एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बैठक

कर संबंधित गांवों में जल्द बैठक करने की बनाई योजना

सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना शहर में लगने वाले भारी-भरकम जाम से राहत दिलाने के लिए हरियाणा सरकार के

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। रोहतक रोड से जींद

रोड को पश्चिमी बाइपास के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए

प्रशासन ने निर्धारित रूट में आने वाले गांवों माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ़-गोहाना

और खंदराई में किसानों को जागरूक करने की योजना बनाई है। प्रशासनिक टीमें किसानों को

ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से अपनी जमीन अधिग्रहण के लिए देने के लिए प्रेरित करेंगी।

विधानसभा

चुनाव के दौरान गोहाना को जाम से मुक्त कराने की मांग उठी थी। भाजपा प्रत्याशी के रूप

में डॉ. अरविंद शर्मा ने आम जनता और सामाजिक संगठनों को आश्वासन दिया था कि भाजपा सरकार

बनने पर इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री बनने के बाद डॉ. शर्मा ने अधिकारियों

को इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसडीएम गोहाना आईएएस अंजलि

श्रोत्रिया की अध्यक्षता में राजस्व, लोक निर्माण और पंचायत विभाग के अधिकारियों की

बैठक हुई। बैठक में पश्चिमी बाइपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश

दिए गए।

एसडीएम ने अधिकारियों को जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठकें आयोजित करने के निर्देश

दिए, ताकि उन्हें ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन की दर निर्धारित कर आवेदन करने के लिए

जागरूक किया जा सके।

राजस्व,

लोक निर्माण और पंचायत विभाग के अधिकारी गांव माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ़-गोहाना

और खंदराई में जाकर किसानों को बाइपास निर्माण के लाभों से अवगत कराएंगे। इस प्रक्रिया

के तहत गांवों में बैठकों की पूर्व सूचना दी जाएगी, ताकि किसान समय रहते अपनी जमीन

की दर निर्धारित कर सकें।

हरियाणा

के सहकारिता, कारागार, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से काम

कर रही है। गोहाना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

गए हैं। जल्द ही बाइपास निर्माण के लिए किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।

इससे गोहाना शहर में ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर