जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र जम्मू में 51 गुम मोबाइल फोन बरामद किए
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। एसपी ग्रामीण कार्यालय जम्मू की ईएसयू टीम ने 51 मोबाइल फोन बरामद किए इन मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट जम्मू ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों/पुलिस चौकियों में लोगों द्वारा दर्ज कराई गई थी। जैसे ही संबंधित एसएचओ/आईसीपीपी के माध्यम से ईएसयू इकाई तक मोबाइल फोन गुम होने की रिपोर्ट पहुंची।
एसपी ग्रामीण कार्यालय जम्मू की ईएसयू इकाई को गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने का काम सौंपा गया और एसपी ग्रामीण जम्मू बृजेश शर्मा-जेकेपीएस के करीबी मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में ईएसयू टीम के ईमानदार प्रयासों से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के विभिन्न जिलों से 51 गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाया गया।
इन बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 10-10.5 लाख रुपये है और इन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ कई मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट बंद हो गई हैं।
बरामद मोबाइल फोन के प्राप्तकर्ताओं ने जम्मू पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया तथा खोए हुए उपकरणों का पता लगाने में उनके प्रयासों की सराहना की। एक विशेष रूप से भावुक क्षण तब सामने आया जब एक माँ को अपनी दिवंगत बेटी का फोन मिला जिससे उसकी आँखों में आँसू आ गए तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी लोग बहुत भावुक हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता