जम्मू-कश्मीर में 100 प्रतिशत मीटरिंग के बाद 24×7 बिजली मिलेगी, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा

श्रीनगर, 26 दिसंबर हि.स.। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 100 प्रतिशत मीटरिंग हो जाने के बाद निर्बाध बिजली मिलेगी अनिर्धारित बिजली कटौती के मुद्दे को संबोधित करते हुए उमर ने अत्यधिक और अनधिकृत बिजली उपयोग के कारण सिस्टम पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण दबाव को स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से बिजली की खपत को सुव्यवस्थित करने में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने चार बल्बों के लिए बिजली का उपयोग करने के लिए समझौता किया है लेकिन वे चार हीटरों के बराबर बिजली की खपत करते हैं। इससे सिस्टम पर बहुत दबाव पड़ता है। कठोर सर्दी ने क्षेत्र की परेशानियों को और बढ़ा दिया है पानी की पाइपें जमने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्होंने बर्फबारी की उम्मीद जताई जिससे मौसम की स्थिति में सुधार होगा और कुछ चुनौतियाँ कम होंगी।

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में शासन की मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कुछ मुद्दे तब तक बने रहेंगे जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर