![](/Content/PostImages/4677521d8d8abf314126901597a54599_750890525.jpg)
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। माघ शुक्ल एकादशी शनिवार को रवि योग में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर श्री हरि विष्णु का पूजन किया। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुबह मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। लाल रंग की पोशाक धारण कराकर फूलों और आभूषणों से श्रृंगार किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन किए। राजभोग झांकी में ठाकुरजी को पांच तरह की गुलाल भी अर्पित की गई। सुबह से रात्रि की सातों झांकियों में एकादशी पर भारी संख्या में श्रद्धालु गोविंद देवजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। एकादशी पर मंदिर में गीता के सामूहिक पाठ भी हुए। गीता परिवार की ओर से कई अन्य स्थानों पर भी गीता के पाठ हुए।
सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का पंचातृत अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया।
पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी पर ठाकुरजी की विशेष झांकी सजाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश