सोनीपत में बंद मकान से ताले तोड़ लाखों के गहने व नगदी चोरी

सोनीपत, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गांव पीपली खेड़ा में चोरों ने एक बंद मकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी

चोरी कर ली। पीड़ित जगदीप अपने परिवार के साथ छह फरवरी को ससुराल नैन गांव गए थे। मंगलवार

को वापस लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ पाया। मामले की सूचना

पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जगदीप

ने बताया कि चोर उनके घर से कानों की बाली, तगड़ी और चांदी का मंगलसूत्र ले गए। इसके

अलावा दो जोड़ी पायल, दो चांदी की अंगूठियां और करीब 10 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए।

पीड़ित ने 18 फरवरी को थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में शिकायत दर्ज कराई। एएसआई जोगिंद्र

सिंह ने मौके का मुआयना किया। मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर