
सोलन, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के धर्मपुर में 25 मार्च को सीसीटीवी में एक घर से चोरी के समान के साथ बाहर निकलते दिखे चोर को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चुराए गए गहनों की बरामदगी के लिए पुलिस की पूछताछ में बताए गए गहनों के खरीददार सुनार को पिंजौर से गिरफ्तार कर पिघला सोना बरामद कर लिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस बारे कहा कि धर्मपुर निवासी एक महिला के घर से साढ़े छह लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी होने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी में कैद चोर को पहले धर दबोचा था । चोर से की गई पूछताछ में उसने बताया कि चुराए हुए गहनों को उसने हरियाणा के पिंजौर स्थित सुनार को बेच दिया था । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया । साथ ही पिघले हुए गहने बरामद कर लिए गए।
शिकायत के अनुसार महिला ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे जब वह वापिस अपने मकान में लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला पाया और ताला गायब था। कमरे में झांकने के बाद उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि सारा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने तुरंत मामला घटनास्थल व नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली इसके आधार पर 28 मार्च को मुख्य आरोपी 53 वर्षीय राजेंद्र चौहान निवासी हरियाणा, पिंजौर स्थित रतपुर कॉलोनी निवासी को चंडीमंदिर (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसके द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल नंबर एच आर-49-6784 को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया । इसके उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई । पुलिस की जांच में पाया कि आरोपी राजेंद्र के विरुद्ध पहले ही सोलन व शिमला जिला में चोरी व सेंधमारी के छह मामले पहले ही दर्ज हैं। ताजा चोरी मामले में चुराए गए गहने राजेंद्र ने हरियाणा के पिंजौर स्थित सुनार 62 वर्षीय अशोक कुमार को बेच दिया था ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाते हुए पिंजौर के शिव शक्ति कालोनी में रहने वाले अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने गहनों को पिघला दिया था और पिघले हुए गहने पुलिस ने बरामद कर अशोक कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 35(3) के तहत केस दर्ज कर लिया गया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा