कार्य संस्कृति की बैठक आयोजित, पदाधिकारियों के शाखा से प्राप्त रिपोर्ट की हुई गहन समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
किशनगंज,30दिसंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सोमवार को कार्य संस्कृति की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में डीएम के द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों के शाखा से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका की समीक्षा, विभागीय पदाधिकारी द्वारा संचिका निर्गमन, प्रस्तुतीकरण की समीक्षा, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान), नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामले, न्यायालय वाद से संबंधित मामले, आपदा से संबंधित मामले, एसी एवं डीसी विपत्र से संबंधित मामले, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोकायुक्त, मानवाधिकार राज्य एवं राष्ट्रीय महिला से संबंधित मामले, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सीएम जनता दरबार से संबंधित मामले, प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त मामले, सेवांत लाभ से संबंधित मामले, लोक शिकायत के मामले, विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही से संबंधित मामले, अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रतिवेदन आदि की गहन समीक्षा की गई।
डीएम के द्वारा किसी भी कार्यालयों से पांच लाख से अधिक विपत्र की राशि की निकासी की जांच के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर सभी कार्यालयों के पत्राचार एवं संचिका शत-प्रतिशत ई-ऑफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम विशाल राज ने सभी पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यालयों में रखे पुराने फाइलों को विनिष्टीकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में संदीप कुमार ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी कुंदन कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह