मुरादाबाद निवासी फिरोज खां की लिखी पुस्तक ‘जानकारी’ का विमोचन
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। नागरिक जनकल्याण समिति की ओर से मुरादाबाद निवासी फिरोज खां की लिखी पुस्तक ‘जानकारी’ का मंगलवार को पीरजादा रोड पर स्थित एडम एंड इंग्ज कॉलेज में हुआ। मुख्य अतिथि मुरादाबाद देहात विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने किताब का विमोचन किया। उन्होंने लेखक के शोध और मेहनत की सराहना की।
विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने आगे कहा कि इस किताब के जरिए हर वर्ग के लोग ज्ञान प्राप्त करेंगे। नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मिर्जा अरशद बेग ने कहा कि लिखने के लिए हर तरह के संघर्ष से गुजरना होता है। लेखक फिरोज खान ने बताया कि उनकी यह किताब देशप्रेम पर आधारित है। किताब में अमन, मोहब्बत और एकता का संदेश दिया गया है।
इस दौरान जाबर खान, सैयद मो. हाशिम, सईदुर्रहमान, मुसर्रत हफीज, शफाअत अहमद खान, मोहसिन खां, शहनवाज खां, मो. तंजीम, यूसुफ वारसी, सरवर मिर्जा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल