जेपी नड्डा बने भाजपा के सक्रिय सदस्य, कार्यकर्ताओं से राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनने की अपील
- Admin Admin
- Oct 17, 2024
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रव्यापी 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो जारी करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ हुआ यह अभियान मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगा व कोटिश: कार्यकर्ताओं को 'विकसित भारत' निर्माण के संकल्प के साथ समाज सेवा करने के अवसर प्रदान करेगा।
जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सदस्य के रूप में अभियान का हिस्सा बनने और संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी