प्रबंध निदेशक रवि रंजन ने राइट ऑफ वे पोर्टल का किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
लखनऊ, 08 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि रंजन ने दूरसंचार (राइट ऑफ वे) नियम, 2024 के तहत राइट ऑफ वे पोर्टल (यूपीआरओडब्ल्यूूडॉटइन) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक रवि रंजन ने कहा कि पोर्टल राज्य में दूरसंचार अवसंरचना को अधिक सुलभ, पारदर्शी एवं कुशल बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यह पोर्टल संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2024 को जारी अधिसूचना के अनुरूप तैयार किया गया है।
रवि रंजन ने कहा कि पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में आवेदन प्रक्रिया को पूर्णतः डिजिटल बनाया गया है। जो समय और संसाधनों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करता है। सर्वेक्षण कार्य हेतु अनुमतियां सात दिनों के भीतर प्रदान की जाएगी। सभी प्रकार की अनुमतियां 67 दिनों के भीतर जारी की जाएंगी। सात दिनों तक कोई कार्रवाई न होने की स्थिति में अनुमोदन स्वतः स्वीकृत माना जाएगा। इसके अतिरिक्त, सेवा प्रदाताओं को संपत्ति पुनर्स्थापना या मुआवजा प्रदान करने का विकल्प दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल शासन और सेवा प्रदाताओं के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु अस्वीकृति के कारणों को सार्वजनिक करने और सेवा प्रदाताओं को प्रत्युत्तर देने का अवसर प्रदान करता है। सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक सुरक्षा मानकों को लागू किया गया है। साथ ही, फोर्स मेज्योर परिस्थितियों में समयसीमा विस्तार का प्रावधान भी जोड़ा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश में फाइव जी नेटवर्क के सुगम और तीव्र विस्तार के साथ-साथ दूरसंचार अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पोर्टल पारदर्शिता, दक्षता एवं सरलीकृत प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करते हुए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और अवसंरचना विकासकर्ताओं के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र