
कूचबिहार, 05 मार्च (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ऐतिहासिक ट्रॉफी टूर, अपनी तीसरी टाटा आईपीएल चैंपियनशिप का जश्न मनाने के सफर में, कूचबिहार पहुंची। इस खास मौके पर शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने जोरदार उत्साह के साथ इस उपलब्धि का स्वागत किया।
ट्रॉफी टूर की शुरुआत भव्य राजबाड़ी पैलेस से हुई, जहां ऐतिहासिक और शाही विरासत के बीच चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी की झलक ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद ट्रॉफी को शहर के प्रतिष्ठित मदन मोहन मंदिर ले जाया गया, जहां क्रिकेट के जुनून और शहर की सांस्कृतिक विरासत का संगम देखने को मिला।
इस यादगार यात्रा का समापन कूचबिहार स्टेडियम में हुआ, जहां भारी संख्या में मौजूद उत्साही प्रशंसकों ने केकेआर की 2024 की जीत का जश्न मनाया और ट्रॉफी के साथ खास पल साझा किए।
आगामी सीजन को लेकर उत्साह चरम पर है, और केकेआर की यह ऐतिहासिक ट्रॉफी टूर इसी तरह पूरे क्षेत्र में प्रशंसकों से जुड़ती रहेगी। कूचबिहार के सफल दौरे के बाद अब यह ट्रॉफी टूर 07 मार्च को पटना पहुंचेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टाटा आईपीएल 2025 का अपना अभियान शुरू करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय