नारनौलः नेशनल पैरा जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर उपायुक्त ने सुनील को दी बधाई

-12 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व

नारनाैल, 3 मार्च (हि.स.)। नारनौल उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत लिपिक सुनील कुमार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सोमवार को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सुनील कुमार हिसार जिले के गांव कापड़ों का स्थाई निवासी है। नेशनल पैरा जूड़ो चैंपियनशिप में प्रतियोगिता में पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तेलंगाना सहित पूरे भारत से आए पैरा जूड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सुनील कुमार ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उपायुक्त ने कहा कि सुनील कुमार की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। सुनील कुमार ने अब तक 13 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इनमें से दस बार गोल्ड और तीन बार सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। सुनील कुमार ने 12 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से तीन गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर