कागिसो रबाडा की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में नौ विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले 29 वर्षीय गेंदबाज ने रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। रबाडा ने जनवरी 2018 में भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट के बाद पहली बार रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और अगले 12 महीनों में अधिकांश समय शीर्ष स्थान पर रहे।

नवीनतम साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में, जिसमें रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट और पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है, पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने भी बड़ी प्रगति की है। नोमान पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं, वे रावलपिंडी में नौ विकेट लेने के बाद आठ पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीत हासिल कर डब्ल्यूटीसी श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

पुणे में 113 रनों की जीत में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले सेंटनर, 30 पायदान ऊपर चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो जनवरी 2017 में हासिल उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 39वें स्थान से पांच पायदान नीचे है।

अन्य गेंदबाजों में बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर), इंग्लैंड के गस एटकिंसन (दो पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर), पाकिस्तान के साजिद खान (12 पायदान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर (नौ पायदान ऊपर चढ़कर 50वें स्थान पर) रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 30 और 77 रन की पारी के बाद तीसरे नंबर पर वापस आ गए हैं, जबकि पाकिस्तान के सऊद शकील और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।

शकील 134 रन की पारी के बाद 20 पायदान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि रवींद्र पहली पारी में उपयोगी अर्धशतक के साथ आठ पायदान ऊपर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (आठ पायदान ऊपर 28वें स्थान पर), टॉम लैथम (छह पायदान ऊपर 34वें स्थान पर) और ग्लेन फिलिप्स (16 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर), इंग्लैंड के जेमी स्मिथ (सात पायदान ऊपर 37वें स्थान पर), पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (पांच पायदान ऊपर 57वें स्थान पर) और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (नौ पायदान ऊपर 63वें स्थान पर) बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।

मेहदी ऑलराउंडरों की सूची में भी दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजों में 53वें, बल्लेबाजों में 84वें और ऑलराउंडरों में 25वें स्थान पर फिर से रैंकिंग में शामिल हो गए हैं।

हाल के टेस्ट नतीजों के बाद, न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर है और भारत के खिलाफ सीरीज में एक और मैच और इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट के साथ 64.29 तक जाने की संभावना है। भारत 62.82 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की चुनौतीपूर्ण श्रृंखला है, जो इस समय दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर