रुपयों के विवाद में सब्जी वाले की पीट पीटकर हत्या

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज इलाके में रुपयों के विवाद में एक शख्स ने सब्जी वाले को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव

को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगालने के

बाद गैर इरादतन हत्याका मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार ने रविवार को बताया मृतक की पहचान मुन्ना महतो के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ मकान नंबर ए2/1133, जलेबी चौक, जेजे कॉलोनी रहता था। मुन्ना घर के पास ही सब्जी की दुकान लगाता था। डीसीपी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9.13 बजे दुकान पर एक शख्स सब्जी खरीदने के लिए आया था। सब्जी खरीदने के दाैरान उसका पैसों को लेकर मुन्ना से झगड़ा हाे गया। झगड़े के दौरान आरोपित ने मुन्ना की पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर